BIKANER : हाथ बंधे, गठरी में मिला था शव, छत्तरगढ़ पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
- पति, सास, सुसर ने मिलकर मारा, ट्रैक्टर से शव फेंका
RNE BIKANER .
हाथ बंधे, चद्दर की गठरी में मिले महिला की हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली। मृतका की पहचान पंजाब की गगनदीप के रूप में हुई थी जिसकी अनूपगढ़ इलाके के जगजीतसिंह से लव मैरिज हुई थी। शव छत्तरगढ़ इलाके के सत्तासर में नहर की 600आरडी के पास मिला था। पुलिस की छानबीन में हत्या की हैरान करने वाली घटना सामने आई है।
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी :
छत्तरगढ थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि शव मिलने के साथ ही हत्या की आशंका हुई थी। काफी छानबीन के बाद मृतका की पहचान हुई। ब्लाइंड मर्डर होने से सीसीटीवी फुटेज से लेकर दूसरे सभी तरीके आजमाये। इस इलाके में सीसीटीवी कैमरे कम है। ऐसे में छानबीन के काफी मुश्किल हो गई फिर भी तकनीक का सहारा लिया।
आखिकर संदेह के आधार पर मृतका के पति जगजीतसिंह से कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या की वारदात का खुलासा हो गया। फिलहाल पति जगजीतसिंह के साथ ही अनूपगढ़ निवासी कर्मजीतसिंह और शेरसिंह को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में सहयोगी जगजीतसिंह के माता-पिता की पुलिस को तलाश है।
पति, सास-ससुर ने गला दबाकर मारा, ट्रैक्टर से फेंका :
अब जो घटना सामने आई है उसके मुताबिक गगनदीप पंजाब की निवासी थी ओर अनूपगढ़ में जगजीत के घर के आस-पास रिश्तेदारों के यहां आना-जाना था। दोनों मे प्रेम हो गया और शादी कर ली। गगनदीप को शक था कि शादी के बाद भी जगजीत का किसी और महिला से अफेयर है। ऐसे में गृहक्लेश होने लगा।
इसी के चलते जगजीत और उसके माता-पिता ने गला दबाकर गगनदीप की हत्या कर दी। इनमें से जगजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन दो अन्य को गिरफ्तार किया है उन्होंने ट्रैक्टर से लाश को ठिकाने लगाने में मदद की थी। ऐसे में पुलिस केा अभी भी जगजीत के माता-पिता यानी मृतका के सास-ससुर की तलाश है।
इस टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम :
छत्तरगढ़ थानाधिकारी संदीपसिंह, पूगल थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह, छत्तरगढ़ के सहायक उप निरीक्षक गोविंदसिंह, पूगल के हैड कांस्टेबल धर्माराम, कांस्टेबल रवीन्द्र कुमार, सुनील बिश्नोई, कृष्णलाल, मोहरसिंह, चुन्नीनाथ आदि की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पूरे मामले में कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, सुनिल बिश्नाई और मोहरसिंह की विशेष भूमिका रही।
यह भी पढे :