प्रथम वर्ष के 25 हजार अभ्यर्थियों को राहत, शीघ्र जारी होगा परीक्षा का कार्यक्रम
RNE Network
प्रदेश के 365 कॉलेज में सत्र 2023 के डीएलएल प्रथम वर्ष के 25 हजार अभ्यर्थियों को आखिरकार राहत मिल गई है। अभ्यर्थियों से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क सम्बंधित अध्ययनरत शिक्षा संस्थान और संस्था में जमा कराना होगा। परीक्षा का कार्यक्रम पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा की ओर से जल्द ही जारी किया जायेगा। इधर, विभाग ने परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन मांग लिए हैं।
लेकिन अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा का कार्यक्रम जल्द जारी कराकर परीक्षा आयोजित की जाए। परीक्षा नवम्बर में आयोजित होगी तो ही अभ्यर्थी आगामी रीट परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे। प्रथम वर्ष की परीक्षा समय पर नहीं कराई गई तो सभी रीट से बाहर हो जायेंगे।