Skip to main content

खुशखबरी: एक नवंबर की छुट्टी! अभी बीकानेर निगम कर्मियों को, राज्य सरकार भी कर सकती है घोषणा!

  • विधानसभा सचिवालय ने छुट्टी घोषित की, MP में छुट्टी, अब राजस्थान सरकार कर सकती है छुट्टी की घोषणा

RNE Bikaner

दीपोत्सव के दौरान एक नवंबर ‘सैंडविच-डे’ को छुट्टी घोषित करने के लिए राज्यकर्मियों की ओर से उठाई जा रही मांग पर जहां राज्य सरकार गंभीरता से विचार कर रही है आज इस पर आदेश होने का अनुमान है वहीं बीकानेर नगर निगम की मेयर सुशीला कंवर ने इस दिन कर्मचारियों की छुट्टी घोषित कर दी है।

मेयर सुशीला कंवर ने राजस्थान म्युनिसिपल एक्ट मंे दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए यह छुट्टी घोषित की है। ऐसे में 31 अक्टूबर को जहां सरकार ने दीपावली की छुट्टी घोषित कर रखी है वहीं दो-तीन नवंबर को शनिवार-रविवार की छुट्टी है। ऐसे में बीच के एक दिन 01 नवंबर को छुट्टी मिलते ही कर्मचारी अपने गांव-घर जाकर तसल्ली से दीपोत्सव मना सकेंगे। इसी लिहाज से कर्मचारी इस ‘सैंडविच-डे’ पर छुट्टी घोषित करने की मांग कर रहे हैं।

विधानसभा सचिवालय में छुट्टी की घोषणा :

राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को ही 1 नवम्बर की छुट्टी की घोषणा कर दी थी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए थे। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अवकाश की घोषणा होने के बाद कर्मचारियों को उम्मीद है कि राज्य सरकार भी 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकती है।

इसलिए छुट्टी चाहते हैं कर्मचारी :

दरअसल 31 अक्टूबर को दीपावली है। 2 अक्टूबर को गोवर्धन औऱ 3 को भैया दूज काअवकाश है। इनके बीच में 1 नवम्बर को वर्किंग डे है। ऐसे में कर्मचारियों की मांग है कि 1 नवम्बर को अवकाश घोषित किया जाए। इसे लेकर कर्मचारी संगठनों ने 24 अक्टूबर को मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन भी सौंपा है।