Cmho ने किया शुभारंभ, हेल्पलाइन नंबर किया जारी
RNE Network
राजमाता सुशीला कुमारी जीवदया सेवा समिति के सानिध्य में आज दिनांक 30/10/2024 को फोर्ट डिस्पेन्सरी के आगे दीपावली पर आमजन की सुरक्षा हेतु निशुल्क बाइक एम्बुलेंस टीम की सेवा का बीकानेर CMHO डॉ राजेश कुमार गुप्ता और डॉ सत्य प्रकाश आचार्य ने शुभारंभ किया ।
समिति के अध्यक्ष रामदयाल राजपुरोहित ने बताया की बीकानेर CMHO राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन से ये नवाचार संभव हुआ है । दीपावली के त्यौहार पर चौबीस घंटे ये सेवा चालू रहेगी । दीपावली के शुभ त्यौहार पर पटाखे छोड़ते हुवे कोई अप्रिय घटना होने पर हेल्पलाइन नंबर 9167453104 पर एक फोन पर प्राथमिक उपचार के लिये हमारी टीम द्वारा घायल का वहीं पर उपचार किया जायेगा तथा स्थिति देखते हुवे उन्हें आगे के लिये उपचार हेतु भेजने की व्यवस्था की जाएगी ।
राजपुरोहित ने बताया कि बाइक प्राथमिक उपचार एम्बुलेंस की टीम में अभी तक 24 लोगों को शामिल किया है तथा कल तक ये संख्या 100 तक हो जायेगी । जो एक फोन पर ही तुरंत घायल को राहत देने पहुंचेंगे । इस अवसर पर डॉ सत्य प्रकाश आचार्य ने कहा कि बीकानेर में बाईक एम्बुलेंस का ये पहली बार ही नवाचार हुवा है । समिति का बहुत बहुत आभार । सच्चे मायने में यही मानव सेवा है जो दूसरों की दीपावली को मंगलमयी करने को मुस्तैद है और निःस्वार्थ भाव से सेवा देना तथा घायल को तुरंत प्राथमिक उपचार देना मानव जीवन को बचाना परोप पुण्य का कार्य है ।
अंत मे डॉ रेखा रस्तोगी ने पधारे हुवे आगंतुकों का आभार जताया । इस कार्य में अलग अलग एरिया में अभी इस टीम को तैनात किया है जो अपनी दीपावली ना मना कर आमजन की शुभ दीपावली के लिए हेल्पलाइन पर चौबीसों घंटे मुस्तैद रहेंगे । बाइक एम्बुलेंस टीम में डॉ तिलक राज , नर्सिंग ऑफिसर अमित देवड़ा,नर्सिंग आफिसर रामदेव प्रजापत , फार्मेसिस्ट भूपेश खत्री , MNDY के बजरंग लाल शर्मा व भरत मारू, लैब टेक्नीशियन रिड़मल राम विश्नोई व बरकत अली कोहरी ,ANM मीना चौधरी ,मेरसी वाई , समिति सहायक गीता देवी, पवन कुमार शर्मा, अविनाश चांगरा, आशुतोष छंगाणी , विनोद पाण्डेय,निखिल पंवार,कैलाश सुथार,सावन्त राम जाट,हरि चौधरी,राजेन्द्र पाण्डेय, युवराज व्यास,तरुण सोलंकी,केशव आचार्य, भुवन व्यास, यथार्थ शर्मा , दिनेश जाट, अकबर अली, दिनेश रींतोड़ आदि सेवा भावी लोग जुड़े हैं ।