Skip to main content

BIKANER : बिन्नाणी चौक के पटाखा स्टोर, यूआईटी के भंडार, सोनगिरी कुएं के बाड़े सहित कई खाली प्लॉट में आग

RNE, BIKANER.

बीते 24 घंटों में जहां दीपावली के मौके पर आतिशबाजी का जोर रहा वहीं पटाखों की वजह से कई जगह आग लगी। बीकानेर परकोटा और आस-पास के इलाके में ही 24 घंटे में 10 जगह आग लग गई। दमकल गाड़ियां पूरे 24 घंटे दौड़ती रही।

रात को 08 से 11 बजे के बीच तो हालात ऐसे हो गये कि फायरब्रिगेड के फोन की घंटी थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। कभी पुलिस कंट्रोल रूम से आग की सूचना का फोन आ रहा था तो कभी लोग सीधे फोन कर रहे थे।

बिन्नाणी चौक स्थित सेळा महाराज पान की दुकान के पास एक पटाखों के छोटे गोदाम में लगी आग बुझाने में काफी मशक्कत हुई। गनीमत यह रही कि आगजनी की किसी भी घटना में जनहानि या चोटिल नहीं हुए। ये 10 स्थान ऐसे हैं जहां मुरलीधर व्यास कॉलोनी फायर स्टेशन की टीमें पहुंची। इसके अलावा बीछवाल और शिववैली स्टेशन की टीमों ने भी कई जगह पहुंचकर आग बुझाई।

पटाखों से लगी आग में लिलिपौंड की नावें जल गई :

 

गांधी कॉलोनी स्थित यूआईटी के स्टोर में पटाखों के कारण अचानक आग लग गई। यहां तेज लपटें निकलती देख आस-पास के लोग स्टोर के पास पहुंचे। भाजपा नेता एडवोकेट अशोक प्रजापत, पत्रकार बृजमोहन आचार्य आदि ने फायर ब्रिगेड, यूआईटी में फोन किया।

मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि इस भंडार गृह में यूआईटी का नकारा सामान पड़ा है। इनमें कभी लिलिपौंड में बोटिंग के लिए उपयोग होने वाली नावें भी शामिल हैं। इन नावों सहित काफी सामान जल गया।

वास्तविक तौर पर कितना और क्या नुकसान हुआ है इसका अनुमान सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद यूआईटी की टीम करेगी। इसी तरह सोनगिरी कुआं इलाके के एक पुराने जर्जर मकान के तहखानेनुमा कमरे में आग की लपटें निकलती देख भीड़ जमा हो गई। यहां भी दमकल को बुलाया गया और आग पर काबू पाया।

इन जगहों पर हुई आग की घटनाएं :

मुरलीधर व्यास कॉलोनी गेमना पीर रोड पर बहुमंजिला इमारत के पास खाली प्लॉट में

  • पूगल फांटा कब्रिस्तान
  • बिन्नाणी चौक सेळा महाराज की दुकान के पास पटाखों का गोदाम
  • सुभाषपुरा खाली प्लॉट में आग
  • विश्वकर्मा गेट के पास
  • चौधरी धर्मकांटा, करमीसर फांटे के पास
  • पत्रकार कॉलोनी यूआईटी स्टोर
  • जस्सूसरगेट के अंदर एनएसपी के पास
  • ढोला मारू के पीछे सरकारी स्कूल का फर्नीचर जला
  • किशोरी देवी स्कूल के पास

दिन-रात आग बुझाने में जुटी टीम :

मुरलीधर फायर ब्रिगेड स्टेशन की टीम ने आग बुझाने के लिए दिन-रात की दो शिफ्ट तय की। इनमें सुरेश कुमार, योगेन्द्र कुमार, दिनेश, सतवीर, बानाराम, एनुअल हक, महावीरसिंह, जेठाराम, जगदीश सैन, भुवनेश, जगबीरसिंह, सुनिता बिनावरा, नारायणसिंह आदि रात की टीम में शामिल रहे। इनमें प्रभारी से लेकर फायरमैन, ड्राइवर तक शामिल हैं।


इसी तरह दिन की टीम में मंजूर अली, सुरेन्द्रसिंह, महेश बारूपाल, गौरवत रामावत, प्रदीप कुमार, नरेन्द्र हर्ष, मोहनसिंह, गिरधारीसिंह, लालचंद आदि शामिल रहे।