Skip to main content

एनटीसीए ने दे दी है इसकी मंजूरी, पांच जिलों के इलाके इसमें शामिल होंगे

RNE Network

राजस्थान वासियों के लिए ये खुश खबर है कि राज्य में छठे टाइगर रिजर्व को मंजूरी मिल गई है। वन्य जीव प्रेमियों के लिए ये प्रसन्नता की खबर है।

राजस्थान में कुंभलगढ़ छठा टाइगर रिजर्व होगा। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ( एनटीसीए ) की मंजूरी मिल गई है। एनटीसीए की मंजूरी के बाद प्रदेश सरकार ने इसे विकसित करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है ताकि शीघ्र ही इसकी क्रियान्विति हो सके।

कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व में पांच जिलों उदयपुर, राजसमंद, ब्यावर, पाली और सिरोही के इलाके शामिल होंगे। टाइगर रिजर्व को लेकर गठित विशेषज्ञों की कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। कुंभलगढ़ रिजर्व का कुल क्षेत्रफल 1397 वर्ग किलोमीटर होगा।

कमेटी के चेयरमेन व वन्य जीव से जुड़े मुख्य वन संरक्षक एस आर वेंकटेश्वर मूर्ति ने बताया कि प्रारंभिक चरण में इस नए टाइगर रिजर्व में 4 बाघ लाये जाएंगे। जिन क्षेत्रों को शामिल कर कुंभलगढ़ रिजर्व विकसित करने की योजना है, वहां राज्य वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार करीब 15 हजार शाकाहारी वन्य जीव है। प्रदेश में वर्तमान में रणथंभौर, सरिस्का, मुकुन्दरा हिल्स,रामगढ़ हिल्स और धौलपुर – करौली टाइगर रिजर्व है। अब छठा कुंभलगढ़ होगा।