Skip to main content

हर बैठक में सदस्यों के बीच रही है बड़ी टकराहट, जेपीसी अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप

RNE Network

वक्फ संशोधन बिल पर बनी संयुक्त संसदीय समिति ( जेपीसी ) के विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जेपीसी की एक भी बैठक शांति से संपन्न नहीं हो सकी है। हर बैठक में सत्ता व विपक्ष के मध्य जोरदार टकराहट रही है। अब तो जेपीसी के सदस्यों ने समिति छोड़ने तक की चेतावनी दे दी है।

जेपीसी की पिछली बैठक में तो मामला बहुत बिगड़ गया जब टीएमसी सांसद ने गुस्से में कांच की बोतल तक टेबिल पर फोड़ दी। जिससे वे खुद चोटिल हुए और जेपीसी अध्यक्ष जगदम्बिका पाल चोटिल होते बचे। उस समय भी टीएमसी सहित अधिकतर विपक्षी सदस्यों ने अध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगाया था।

अब फिर जेपीसी विवाद में घिर गई है। वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए बनी जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसदों ने बैठक की तारीख तय करने और गवाहों को बुलाने में अध्यक्ष जगदम्बिका पाल की कथित मनमानी के विरोध में समिति से बाहर आने की चेतावनी दी है। जबकि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में इसकी रिपोर्ट पेश करने की मंशा रखती है।

टीडीपी व जेडीयू का पेच:

वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में भाजपा अभी तक टीडीपी व जेडीयू को राजी नहीं कर पाई है। टीडीपी नेता तो साफ कह रहे हैं कि चंद्रबाबू नायडू इस बिल को रोकेंगे। जेडीयू के कई नेता भी कुछ इस तरह की ही भाषा बोल रहे हैं।