Skip to main content

Jaipur : 05 बच्चों के पिता ने कुंवारा बन लड़की का धर्म परिवर्तन करवा निकाह कर लिया, प्रॉपर्टी के लिए पीट रहा

RNE Network, Jaipur.

राजस्थान के जयपुर से लव जिहाद का एक और बड़ा मामला सामने आया है। एक युवती ने आरोप लगाया है कि पहले से शादी-शुदा पाँच बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताया। मेरा धर्म परिवर्तन करवाकर मुझसे निकाह किया।

अब मारपीट कर रहा है और मुंबई की मेरी प्रॉपर्टी हड़पने के लिए प्रताड़ित कर रहा है।

बताया गया है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में आनाकानी की तो पीड़िता विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य के पास पहुंच गई। एमएलए बालमुकुंदाचार्य उसे लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे। शिकायत दर्ज कारवाई और पीड़िता को न्याय दिलाने, दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।

मामला यह है :

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक पीड़िता लॉकडाउन से कुछ दिन पहले एक इवेंट में भाग लेने जयपुर आई और लॉकडाउन के दौरान यही फंस गई। युवती ने रहने के लिए एक फ्लैट ले लिया और फिटनेस के लिए जिम जॉइन किया। जिम में उसकी मुलाकात ट्रेनर आरिफ इनायत से हुई, जिसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।

धर्म परिवर्तन कर शादी की :

प्रेमजाल में फंसी युवती ने धर्म परिवर्तन कर आरिफ से निकाह कर लिया। युवती का आरोप है कि आरिफ ने निकाह से पहले ही उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए। अक्टूबर 2021 में शादी भी कर ली और धर्म परिवर्तन करवा दिया। युवती का आरोप है कि आरिफ ने उसकी मुंबई में पैतृक संपत्ति को ओने पौने दामों में बेच दिया और रुपये हड़पने के लिए जाल बुनने लगा। युवती के मुताबिक पैसे नहीं देने पर तलाक की धमकियां भी दी। अभी वह और उसकी ढाई साल की बच्ची है। दोनों बीमार हैं लेकिन उसका पति आरिफ न खर्च दे रहा है और ना ही इलाज की जिम्मेदारी उठा रहा है। बल्कि रुपये हड़पने के लिए तलाक का दबाव बना रहा है।

मैंने तो प्यार समझा..

पीड़ित युवती बोली, मैने तो प्यार समझकर शादी की थी, लेकिन उसने लव जिहाद पैसों को लेकर किया था। जिसके लिए घर छोड़ दिया है. कोई लड़ाई नहीं झगड़ा नहीं, फिर भी सम्पति हड़पने के लिए लव जिहाद किया। युवती ने अपील की कि कोई युवती फंसी है तो सामने आकर बताएं यह मौत को बुलावा देने जैसा है।

यह बोले बालमुकुंद :

विधायक बालमुकुंद का कहना है कि इस तरह लव जिहाद कर हिन्दू लड़कियों को फंसाया जा रहा है, जिसके बाद उनके कई टुकड़े करने की घटनाएं सामने आती हैं।