Skip to main content

केंद्रीय मंत्री कुमार स्वामी पर एफआईआर दर्ज, कहा कांग्रेस निशाना बना रही

RNE Network

मोदी सरकार के मंत्री एच डी कुमार स्वामी की मुश्किलें बढ़ गई है। कल बेंगलुरु में उनके खिलाफ एक गंभीर मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस ने ये मामला दर्ज भी कर लिया है।

कर्नाटक के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( एडीजीपी ) एम चंद्रशेखर की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री एच डी कुमार स्वामी के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज हुई है। अपनी एफआईआर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कुमार स्वामी पर उन्हें डराने और खनन घोटाले की जांच में बाधा डालने के आरोप लगाये है।

मामला यह है :

अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक एम. चंद्रशेखर ने केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री कुमारस्वामी पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक सरकारी कर्मचारी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के लिए धमकी दी। चंद्रशेखर ने कहा कि वह एक खनन मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें कुमारस्वामी आरोपी हैं। उन्होंने 2006 से 2008 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कानून का उल्लंघन करते हुए बेल्लारी जिले में श्री साईं वेंकटेश्वर मिनरल्स को 550 एकड़ का खनन पट्टा अवैध रूप से स्वीकृत किया था।

चंद्रशेखर ने अपनी शिकायत में कहा, ‘एसआईटी ने जांच रिपोर्ट तैयार करने और केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत और सामग्री मिलने के बाद 21 नवंबर 2023 को कर्नाटक के राज्यपाल को पत्र लिखकर आरोपी केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने का अनुरोध किया था |

कांग्रेस सरकार निशाना बना रही : केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी

मंत्री ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया। कुमारस्वामी के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘मैंने प्राथमिकी और शिकायत की सामग्री पढ़ी है। यह पूरी तरह से हास्यास्पद और स्पष्ट रूप से दुर्भावना से प्रेरित है।