Skip to main content

Jammu-Kashmir : 370 पर बैनर लहराये , जमकर हंगामा, विधानसभा में लात-घूंसे चले

  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा में चार दिन से चल रहा हंगामा

RNE Network, Jammu-Kashmir.

जम्मू-कश्मीर में चुनाव तो शांतिपूर्ण हो गए लेकिन विधानसभा की कार्रवाई में कहीं शांति नजर नहीं आ रही है। चार दिन से सदन हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। गुरुवार को तो हालात ऐसे हो गए सदस्यों के बीच चल रही नोक-झोंक ने विवाद का रूप ले लिया और देखते ही देखते धक्कामुक्की शुरू होकर लात घूंसे तक चलने लगे। आखिकार सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी।

370 और विशेषाधिकार पर हो रहा हंगामा :

दरअसल अनुच्छेद 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा हुआ। विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 पर बैनर लहराये। इस पर विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने आपत्ति जताई। विवाद बढ़ गया और हाथापाई हो गई। इस दौरान बीजेपी के कुछ विधायकों को धक्के देकर बाहर भी निकाला गया। इसके बाद सदन की कार्रवाई एकबारगी स्थगित कर दी गई। बुधवार को भी उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी द्वारा अनुच्छेद 370 को बहाल करने का प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद यह हंगामा हुआ। प्रस्ताव का सुनील शर्मा ने कड़ा विरोध किया और विधानसभा में तीखी बहस हुई थी।

उद्घाटन सत्र से ही यूं चल रहा हंगामा :

वास्तविकता यह है कि 370 पर बहस की शुरुआत सोमवार को विधानसभा के उद्घाटन सत्र से ही हो गई थी। पुलवामा की एमएलए पीडीपी नेता वहीद पारा ने शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे और राज्य के दर्जे को बहाल करने का प्रस्ताव पेश किया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रस्ताव को ‘प्रतीकात्मक’ बताते हुए खारिज कर दिया। कहा, यह वास्तविक इरादे से नहीं बल्कि जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए पेश किया गया था। उन्होंने तर्क दिया कि अगर इस मुद्दे को लेकर गंभीरता थी, तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के परामर्श से प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया जाना चाहिए था। सीएम की इस टिप्पणी ने आंतरिक कलह का भी संकेत दिया है।