CJI के शपथ समारोह में कानून मंत्री Arjunram Meghwal की प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति के साथ रही खास मौजूदगी
RNE Network. New Delhi.
नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने सोमवार पद और गोपनीयता की शपथ ली।
आज यानि 11 नवंबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ ली।
इस मौके की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में जहां शपथ समारोह का दृश्य है वहीं एक ग्रुप फोटो भी शेयर हुआ है। इस खास ग्रुप फोटो में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, CJI न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, निवर्तमान CJI डी.वाई.चन्द्रचूड़ के साथ ही बीकानेर के सांसद एवं कानूनमंत्री अर्जुनराम मेघवाल खासतौर पर नजर आ रहे हैं।
PM मोदी की शुभकामना :
दरअसल यह फोटो खुद पीएम के “एक्स” हैंडल से भी शेयर हुआ है जिसमें उन्होंने नए CJI संजीव खन्ना को शुभकमनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने लिखा आई “न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। उन्होंने भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। उनके कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएँ।”
जानिये जस्टिस खन्ना के बारे में :
जस्टिस खन्ना साल 2019 से सुप्रीम कोर्ट के जज हैं। चुनावी बॉन्ड, अनुच्छेद 370 निरस्त करने, ईवीएम की पवित्रता और अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत जैसे फैसलों में शामिल रहे। जस्टिस खन्ना का जन्म 14 मई, 1960 में दिल्ली में हुआ। उनके पिता देव राज खन्ना दिल्ली हाई कोर्ट में जज रहे हैं। वे शीर्ष अदालत के प्रमुख पूर्व न्यायाधीश एच.आर.खन्ना के भतीजे हैं। राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे हैं।
24 अक्टूबर को हुआ नियुक्ति का ऐलान
मुख्य न्यायाधीश रहे डी वाई चंद्रचूड़ ने 16 अक्टूबर को जस्टिस खन्ना के नाम की सीजेआई के पद के लिए सिफारिश की थी। इसी के बाद केंद्र ने आधिकारिक रूप से जस्टिस खन्ना की चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्ति का ऐलान 24 अक्टूबर को किया था। शुक्रवार को सीजेआई के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ का आखिरी कार्य दिवस था।
मंत्री अर्जुनराम ने ये कहा :
इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम ने कहा “आज राष्ट्रपति भवन में भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना जी को शपथ ग्रहण करने की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन व न्यायिक दक्षता से देश की न्याय व्यवस्था और अधिक सुगम मजबूत तथा तीव्र होगी।”