Skip to main content

उप चुनाव में जब्ती का आंकड़ा कम नहीं, मुफ्त बांटी जाने वाली सामग्री जब्त

RNE Network

विधानसभा उप चुनाव में भी जब्त किए जाने वाले सामानों की संख्या कम नहीं है। मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली बड़ी सामग्री इस बार के उप चुनाव में जब्त हुई है जो चकित करने वाली है।

विधानसभा उप चुनाव में जब्त किए गए नशीले पदार्थ, नकदी, सोना – चांदी व फ्री बांटी जाने वाली वस्तुओं का आंकड़ा कम नहीं रहा है। सात विधानसभा क्षेत्रों में आम चुनाव – 2023 के मुकाबले तीन गुना नकदी, शराब व अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है।

इन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के समय जहां गिफ्ट के रूप में बांटी जाने वाली 15.81 करोड़ रुपये की वस्तुएं पकड़ी गई थी, वहीं उप चुनाव में आंकड़ा 48.62 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। सात जिलों में 126.24 करोड़ रुपए की नकदी, अवैध शराब सहित अन्य सामग्री जब्त की गई। सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में इस मामले में विधानसभा चुनाव- 2023 के मुकाबले छह गुना से अधिक वृद्धि हुई है।