Skip to main content

बीकानेर: जूनामठ महंत रतनगिरीजी को चादर ओढाई, विशोकानंदजी, विमर्शानंदजी सहित संत रहे मौजूद

RNE Bikaner

बीकानेर के प्रतिष्ठित जूनामठ महंत रतनगिरीजी महाराज ‘बर्फानी’ का पट्टाभिषेक और चादर ओढाई विधि हुई।

मंत्रोच्चार और वैदिक रीति से हुए इस समारोह में महामंडलेश्वर राजगुरू स्वामी विशोकानंदजीए शिवबाड़ी लालेश्वर मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंदगिरिजी सहित साधु-संतों की मौजूदगी में रतनगिरीजी महाराज को चादर ओढाई गई। बीकानेर पश्चिम के भाजपा विधायक जेठानंद व्यास भी मौजूद रहे।

इस मौके पर विशोकानंदजी ने आह्वान किया कि सनातन धर्म-संस्कृति से नई पीढ़ी को संस्कारित करना जरूरी है। मठों-मंदिरों की सुरक्षा के लिये नई पीढ़ी को शास्त्र के साथ शस्त्र ज्ञान भी देना होगा।

स्वामी विमर्शानंदजी ने कहा, युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखकर ही बीकानेर के छोटीकाशी के स्वरूप को बरकरार रख सकते हैं। विधाायक जेठानंद व्यास ने नशामुक्ति अभियान चलाने पर जोर दिया। कहा, हिन्दुओं को कुटुंब सहित मठों-मंदिरों में  जाकर आरती-पूजन में सम्मिलित होना चाहिये।

इस मौके पर योगी ओमनाथजी, योगी विलासनाथजी, विजयनाथजी, गुजरात से आये स्वामी प्रणवानंदजी, जूनामठ के पुखराज मोदी, रूपेश आहुजा, देवकिशन सुथार, प्रशांत आहुजा, विकास छंगाणी, घनश्याम भाटी आदि मौजूद रहे।