Rajasthan SI भर्ती : मंत्री किरोड़ीलाल पानी की टंकी पर चढ़े, वहां बैठे युवकों को नीचे लाये
- बड़ी खबर: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पानी की टंकी पर चढ़े! खलबली मची, जाल लगाया!
- SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग
- दो दिन से टंकी पर बैठे युवकों को समझाकर नीचे लाये किरोड़ीलाल
RNE Jaipur.
राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग पर चल रहे आंदोलन के बीच जहां दो युवक विकास और लादूराम दो दिन से जयपुर में पानी की टंकी पर चढ़े थे वहीं मंगलवार को उन्हें समझाने गये मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी पानी की टंकी पर जा चढ़े। युवकों के साथ जाकर टंकी पर बैठ गये। उन्हें टंकी पर बैठा देख युवक भी पसीजे। आपस में बातचीत हुई ‘बाबा’ के पैर छुए और उनके साथ नीचे उतर गये।
किरोड़ीलाल मीणा के टंकी पर चढ़ने की सूचना से प्रशासन में हलचल मच गई। हाथोंहाथ टंकी के चारों ओर सुरक्षा जाल लगाया गया। उन्हें उतारने के लिए हाइड्रोलिक मशीन लाई गई। इसी मशीन पर प्रदर्शनकारियों के साथ मंत्री मीणा नीचे उतरे।
मामला यह है :
दरअसल SI-भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने की मांग पर दो युवक जयपुर के हिम्मत नगर पानी की टंकी पर रविवार को चढ़ गए थे। उन्होंने टंकी पर SI भर्ती रद्द करने की मांग के बैनर लगा दिये। अधिकारियों की समझाइश के बाद भी वे दो दिन से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुए। मंगलवार को मंत्री किरोड़ीलाल मीणा छात्रों से बात करने पहुंचे।
उन्होंने नीचे से ही माइक के जरिए समझाने की कोशिश की। युवक नहीं माने तो वे बात करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़े। करीब 20 मिनट तक उन्होंने युवकों से बातचीत कर समझाया। इसके बाद उन्हें साथ लेकर नीचे उतरे। बाद में दोनों युवकों को हॉस्पिटल ले जाया गया। भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे युवकों को टंकी से उतारने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। उन्हें नारियल पानी पिलाया गया।
सीएम से मिलवाने का वादा किया :
दूसरी ओर टंकी से उतरने के बाद युवक विकास और लादूराम ने कहा कि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने हमारी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया है। चुनाव के बाद सीएम के सामने अपनी मांग रखेंगे। दरअसल, रविवार को दिन में 1 बजे लादूराम चौधरी और विकास विधूड़ी हिम्मत नगर स्थित पानी की टंकी पर दो बैनर लेकर चढ़ गए थे। एक बैनर में लिखा था- आखिर एसआई भर्ती रद्द क्यों नहीं? इसे पानी की टंकी पर टांग दिया था। दूसरे बैनर पर लिखा था- ध्यानाकर्षण सत्याग्रह। दोनों युवकों का कहना था कि एसआई भर्ती रद्द की जाए। साथ ही उनकी बात सीएम भजनलाल शर्मा से करवाई जाए।