Skip to main content

Bikaner : महावीर इंटरनेशनल ने जैन पब्लिक स्कूल में बच्चों को थमाई “कपड़े की थैली”

RNE Bikaner.

स्कूल के प्रार्थना मैदान में सैकड़ों बच्चे। सबके हाथों में कपड़े की थैली और होठों पर उद्घोष “कपड़े की थैली, मेरी सहेली।” यह दृश्य है बीकानेर के श्री जैन पब्लिक स्कूल (SJPS) का।

दरअसल इस स्कूल में बुधवार कों सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर के तहत ‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’ पर्यावरण जनजागृति अभियान चलाया गया था।

बाल सप्ताह के उपलक्ष्य में महावीर इंटरनेशनल संस्था की ओर से हुए आयोजन में “सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकाणा” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें महावीर इंटरनेशनल संस्था के सदस्यों का अभिनंदन किया गया।

मुख्य वक्ता डॉ- मोनिका सैनी द्वारा प्लास्टिक से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों व कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों तथा तंबाकू निषेध अभियान से अवगत कराया गया।

प्लास्टिक मुक्त बीकाणा बनाने के लिए समस्त विद्यार्थियों व शाला सदस्यों को कपड़े की थैलियाँ वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नावली के उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

शाला अध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को नवीन खोज के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें इस प्लास्टिक का विकल्प खोजने पर अनुसंधान करने की आवश्यकता है, ताकि यह प्लास्टिक पूर्णतया समाप्त हो सके।

विद्यालय प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने समस्त विद्यार्थियों को विज्ञान के 4-R का महत्व बताते हुए इस कार्यक्रम को गति दी। शाला सचिव सीए माणक कोचर, सी.ई.ओ. सीमा जैन ने ‘कपड़े की थैली मेरी सहेली’ तथा’ प्लास्टिक मुक्त बीकानेर’ अभियान के लिए महावीर इंटरनेशनल संस्था को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र से वीर प्रवीण मित्तल, गंगाशहर केंद्र से वीर टोडर मल चोपड़ा, वीर चन्द्र कुमार राखेचा, बिकाणा वीरा केन्द्र से कार्यक्रम प्रभारी वीरा भारती गहलोत, वीरा श्रुति बोथरा, वीरा मनीषा डागा, गंगाणा वीरा केन्द्र से वीरा रक्षा बोथरा, वीरा सरिता नाहटा, वीरा मंजू गुलगुलिया, वीरा अंजू गुलगुलिया, बी. जे. पी. गंगाशहर ब्लॉक अध्यक्ष श्री जेठमल नाहटा तथा शाला के अध्यापक उपस्थित रहे।