Skip to main content

Devli-Uniyara : पुलिस ने नरेश मीणा को पकड़ा, समर्थकों ने छुड़ाया, गाड़ियां फूंकी, समरावता गांव छावनी बना 

RNE Network. 

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद देवली-उनियारा में शुरू हुआ तनाव रात होते-होते इतने बड़े बवाल में बादल गया कि हालात बेकाबू होते नजर आ रहे है।

पूरा गांव छावनी बना है। पुलिस-प्रशासन की गाड़ियों को फूंका गया है। पत्थर चले है। पुलिस ने भी लाठियां भांजी और आँसू गैस के गोले दागे है। बड़ी तादाद में लोग जमा है और भारी पुलिस बल गांव को घेरे हैं।

दोपहर से चल रहे तनाव ने तब बवाल का रूप ले लिया जब समरावता गांव में पुलिस और नरेश मीणा के समर्थक आमने-सामने हो गए। दरअसल नरेश मीणा समर्थकों के साथ मतदान केंद्र के सामने धरने पर बैठे थे। पुलिस को बूथ से मतपेटियां रवाना करनी थी।

इसके लिए बूथ के सामने से भीड़ को हटाने आ रही थी। इसी दौरान नरेश मीणा के समर्थकों ने पथराव कर दिया और गाड़ियों में आग लगा दी। पथराव में एसपी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है।

पुलिस ने लोगों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। पथराव में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों समेत कई लोग चोटिल हुए हैं। धौलपुर से एसटीएफ और चुनाव में लगाए गए आसपास के सुरक्षाबलों को भी यहां तैनात कर दिया है।

आरोप : पुलिस ने धरने पर बैठे लोगों का खाना रोका, मीणा को पकड़ा : 

नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि उनके धरने में शामिल लोगों के लिए बाहर से खाना आया था। पुलिस ने टोल पर खाने के पैकेट रोक लिए। इस पर वह अकेले ही धरनास्थल से उठकर पुलिस अधिकारी से बात करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ लिया। जैसे ही समर्थकों को पता चला तो वे छुड़ा ले गए।

यह भी देखें :