Rajasthan : तस्कर की पुलिसकर्मी को धमकी “एक करोड़ दो, नहीं तो परिवार सहित जान से मर दूंगा”
- Smuggler demands ransom from policeman, threatens to kill him
RNE Network, Chittourgarh.
राजस्थान में रंगदारी का हैरान करना वाला मामला सामने आया है। हैरान करने वाला इसलिए क्योंकि इसमें रंगदारी मांगने वाला तस्कर है लेकिन जिससे मांगी गई है वह पुलिसकर्मी है। रंगदारी भी छोटी-मोटी नहीं पूरे एक करोड़ रुपए की है। इसके साथ ही धमकी दी गई है कि पैसे नहीं दिये तो परिवार सहित जान से हाथ धो बैठोगे। धमकी के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिसकर्मी की ओर से इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
कहां, किसने, किसे दी धमकी :
पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा थाना इलाके का है। डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) के सिपाही सुरेन्द्र पाल को धमकी दी गई है कि एक करोड़ रुपए दे दो, नहीं तो परिवार सहित जान से मारे जाओगे। धमकी देने वाले की पहचान उदयलाल उर्फ उदा गुर्जर के रूप में हुई है। उदा के खिलाफ तस्करी और पुलिस पर फायरिंग करने का मामला भी दर्ज है।
ये है धमकी की वजह :
दरअसल पुलिस ने कुछ दिन पहले नाकाबंदी कर एक कार को पकड़ा था। कार को पकड़ने वाली टीम में सिपाही सुरेन्द्र पाल भी था। इस दौरान कार सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की और भाग निकले लेकिन पिकअप और कार छोड़ गए। फायरिंग करने वाले की पहचान उदयलाल उर्फ उदा गुर्जर निवासी पेमा खेड़ा के रूप में हुई। पिकअप की तलाशी में करीब डेढ करोड़ रुपए का 10 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा पकड़ा गया था। पिकअप चालक लाल सिंह राजपूत को भी गिरफ्तार किया गया था।
यूं मांगी फिरौती :
इसी कार्रवाई के बाद उदयलाल गुर्जर ने कांस्टेबल के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग करते हुए गालियां निकाली तथा एक करोड़ रुपए की मांग की। पैसा नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के हवाले से आई खबर के मुताबिक सिपाही की रिपोर्ट गुरुवार शाम को दर्ज की गई। आरोपी उदय लाल गुर्जर की तेजी से तलाश की जा रही है।