लोकेश ने याचिका वापस लेकर चकित किया, गिरफ्तारी पर रोक हटी
RNE Network
पिछली कांग्रेस सरकार के समय में हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से जुड़े फोन टेपिंग मामले में नया मोड़ आ गया है। इस फोन टेपिंग मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने मामले में दर्ज एफआईआर को चुनोती देने वाली याचिका कल वापस ले ली है। ये याचिका उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की थी, जिसे वापस ले लिया।
हाईकोर्ट ने भी उन्हें याचिका वापस लेने की मंजूरी दे दी है। लोकेश शर्मा के याचिका वापस लेने के साथ ही अदालत की उनकी गिरफ्तारी पर रोक भी हट गई है। ऐसे में दिल्ली पुलिस गिरफ्तारी करने के लिए भी स्वतंत्र है। सुनवाई के दौरान लोकेश शर्मा के अधिवक्ता की ओर से अदालत से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की एफआईआर रद्द करवाने वाली याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी थी।