Skip to main content

कपिल मुनि की तपो स्थली श्रीकोलायत में लाखों श्रद्धालुओं ने किया स्नान, दर्शन और खरीददारी

RNE, Kolayat.

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मुनि कि तपो-स्थली पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद भगवान विष्णु के पांचवें अवतार महर्षि कपिल मुनि के दर्शन किए।

शुक्रवार को अलसुबह से ही कपिल सरोवर में स्नान का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर दोपहर तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने मुख्य घाट सहित सभी घाटों पर स्नान किया। इसके बाद कपिल सरोवर स्थित देव मंदिरों के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने कपिल सरोवर किनारे बैठे साधु संतो को दान दिया।

इस दौरान विधायक अंशुमान सिंह भाटी, एसडीएम राजेश कुमार, सीओ संग्राम सिंह, राजस्व तहसीलदार पूनम कंवर, पूर्व प्रधान जयवीर सिंह, विकास अधिकारी वीरपाल सिंह, भाजपा पूर्व शहर अध्यक्ष रामकिशन आचार्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष छगनलाल प्रजापत, सरपंच एसोसिएशन चैयरमेन जय सिंह भाटी, मंगेज सिंह, बलदेव गहलोत, जेठू सिंह राठौड़, झझु सरपंच घमूराम नायक, सियाणा सरपंच मनोहर सिंह, राजेश चुरा, संदीप चांदणा, युद्धवीर सिंह भाटी आदि मौजूद थे।

सेल्फी पॉइंट का क्रेज

आधुनिक युग में सेल्फी का क्रेज युवाओं के बीच सबसे अधिक है। युवाओं के क्रेज के मद्देनज़र विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने रत्नेश्वर महादेव मंदिर के पास पूर्ण तीर्थ श्री कपिल मुनि धाम का सेल्फी पॉइंट बनवाया गया है।

इसके अलावा परिक्रमा रोड पर महर्षि कपिल मुनि द्वारा माँ देहुति को सांख्य दर्शन का ज्ञान देते हुए मिट्टी पर प्रतिमा उकेरवाकर सेल्फी पॉइंट भी बनवाया गया है, जिसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।

बाजार सजे, दोपहर बाद खरीददारी का दौर 

मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए कोलायत बाजार अस्थाई दुकानों से सजा हुआ है। झझू चौराहे से अम्बेडकर सर्किल व गौ घाट तक अस्थाई दुकानें लगी हुई हैं।

स्नान करने के बाद दोपहर को श्रद्धालुओं ने बाजार में जाकर अपनी जरूरतों के सामान की जमकर खरीददारी की। रेलवे स्टेशन के सामने लगे झूलों के पास बच्चों का जमावड़ा लगा रहा।