Skip to main content

Bikaner : पुनीत कुमार रंगा उदयपुर में अदबी उड़ान राष्ट्रीय बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित

RNE Bikaner.

बीकानेर के युवा साहित्यकार पुनीत कुमार रंगा को उदयपुर में हुए एक समारोह में अदबी उड़ान राष्ट्रीय बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अदबी उड़ान संस्था एवं साहित्य अकादमी उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में हुए समारोह में उन्हें यह सम्मान अर्पित किया गया।

कहां, कैसा सम्मान, कौन अतिथि :

आयोजक संस्था के खुर्शीद शेख ‘खुर्शीद’ ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जर्नादन राय नागर विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. कर्नल एस.एस. सारंग थे। अन्य अतिथियों में समाजसेवी प्रेम भंडारी, शबीर के. मुस्तफा एवं वरिष्ठ साहित्यकारा किरण बाला ‘किरण’ थे।

पुनीत कुमार रंगा को सम्मान स्वरूप माला, दुप्पटा, मेवाड़ी पाग, प्रतीक चिन्ह, श्रीफल, सम्मान पत्र एवं नगद राशि अर्पित कर अतिथिगणों द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में अपना उदï्बोधन देते हुए मुख्य अतिथि कुलपति सारंग ने कहा कि संस्था द्वारा प्रति वर्ष राष्ट्रीय सम्मान प्रदत करना स्वस्थ परंपरा है वहीं बाल साहित्यकार का सम्मान करना आज की महत्ती जरूरत है, ताकि इससे नई पीढ़ी प्रेरण ले सके।

समारोह अध्यक्ष समाजसेवी मुस्तफा ने कहा कि साहित्य का सम्मान करना समाज का दायित्व है। विशिष्ट अतिथि प्रेम भंडारी एवं किरण बाला ने सभी राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए विशेष तौर से बाल साहित्य को रेखांकित किया।

यह बोले पुनीत :

अपने सम्मान के प्रति उत्तर में पुनीत कुमार रंगा ने कहा कि पुरस्कार मिलना एक सृजनात्मक चुनौती है, जिसके माध्यम से मेरा सृजन दायित्व और अधिक हो गया जिसे मैं स्वीकार करता हूं। मेरे सम्मान के लिए मैं संस्था, आयोजकों एवं अतिथियों का साधुवाद ज्ञापित करता हूं।