Skip to main content

Bikaner : 05 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार दो आरोपियों ने खोल राज, ईनामी नरेंद्र बिश्नोई मणिपुर से लाया नशे की खेप

  • Bikaner Range IG की मौजूदगी में स्पेशल टीम ने कार्रवाई की 
  • छत्तरगढ़ में कार पकड़ी, अफीम सहित दो गिरफ्तार
  • पकड़ी गई कार ईनामी आरोपी नरेंद्र की बताई

RNE Bikaner.

बीकानेर में नशे के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान के दौरान एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। यहां एक कार में नशे की सप्लाई करने जाते पकड़े गए दो आरोपियों ने खुलासा किया है कि यह नशा मणिपुर से लाया गया है।

इस लाने वाले बाड़मेर जिले में 30 हजार का ईनामी नरेंद्र बिश्नोई है। पकड़ी गई कार भी नरेंद्र बिश्नोई की बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान खुद IG ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे।

मामला यह है : 

दरअसल Bikaner Range IG ओम प्रकाश की स्पेशल टीम ने एक खास सूचना के आधार पर छत्तरगढ़ थाना इलाके में नाकाबंदी कर एक स्विफ्ट कार GJ 12 DM 4521 की तलाशी ली। कार के साथ आरोपी अशोक बिश्नोई और राजूराम को 05 किलो 200 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि उक्त अफीम नरेन्द्र कुमार पुत्र कुम्भाराम बिश्नोई निवासी गडरा नेडी, बाडमेर ने दी है। चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि नरेंद्र बिश्नोई ने यह अफीम मणिपुर से लाकर दी है तथा अनूपगढ़ में सप्लाई हेतु स्वयं की कार उपलब्ध करवाई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नरेन्द्र कुमार अनूपगढ़ के पुलिस थाना समेजाकोठी का 30,000/- रूपये का ईनामी अपराधी है।

इस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया : 

कार्रवाई में विमलेश कुमार हैड कांस्टेबल और मांगीलाल कांस्टेबल की विशेष भूमिका रही है। पुलिस टीम में भजन लाल उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ, नवनीत सिंह उप निरीक्षक, रविन्द्र सिंह, मुखराम, बाबूलाल, अवतार आदि शामिल रहे।