Skip to main content

Vinod Tawade पर Cash for Vote का आरोप : महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले कैश कांड, BVA ने डायरी दिखाई

RNE Network, Mumbai.

महाराष्ट्र में वोटिंग से एक दिन पहले “Cash For Vote” का बड़ा हंगामा हो गया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े फंसते दिख रहे हैं। मुंबई के वसई विरार में BJP के महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए बीवीए कार्यकर्ताओं और नाला सोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर ने हंगामा कर दिया। इसका वीडियो वायरल हो गया जिसमें एक बैग की छीनाझपटी होते दिख रही है।

साथ ही एक डायरी भी लहरा रही है। आरोप है कि तावड़े उम्मीदवार राजन नाइक को बांटने के लिए 5 करोड़ रुपये लेकर आए थे। बीजेपी और विनोद तावडे ने आरोपों को नकारा है।

BVA ने होटल को घेरा, तावड़े फंसे, पुलिस ने निकाला :

दरअसल बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने विवंत होटल में लोगों को रुपये बांटे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उस होटल को घेर लिया है, जहां तावड़े रुके थे। बाद में पुलिस विनोद तावड़े को निकालकर ले गई। बीवीए पार्टी के समर्थकों ने होटल में धावा बोल दिया और तावड़े के चेहरे पर नकदी फेंकी।

विनोद तावड़े की डायरी में क्या?

नाला सोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर ने दावा किया कि तावड़े के पास 5 करोड़ रुपये और नामों वाली दो डायरियां भी मिली हैं। बीवीए ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े जब होटल के अंदर बैठक कर रहे थे, तब होटल का मुख्य द्वार बंद था। प्रत्याशी क्षितिज ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग को विनोद तावड़े के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करनी चाहिए। हमें पहले ही यह सूचना मिल गई थी कि विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपये लाने वाले हैं। मैंने कार्यकर्ताओं को बुलाया और इसकी हकीकत जानने की कोशिश की।