सर्दी का होने लगा असर, सुबह बहुत ठंडी, राज्य में पारा गिरा
- राज्य में दिन में ठंड शुरू हुई
- 10 शहरों में पारा 10 से नीचे
RNE Network
बीकानेर अब धीरे धीरे सर्दी की गिरफ्त में आने लगा है। शुक्रवार की सुबह पूरी तरह ठंड की जद में थी। हल्की हवा सर्दी को बढ़ा रही थी। आसमान हालांकि साफ था। मगर रात को चली हल्की शीत लहर का असर सुबह तक था। शाम ढलते ही अब हल्की ठंडी हवा चलने लग जाती है और सर्दी जोर पकड़ने लग जाती है। सुबह बढ़ी सर्दी के कारण मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वाले लोगों की संख्या एकबारगी काफी कम हो गई है।
10 शहरों में पारा 10 से कम:
राज्य के तापमान में अचानक से गिरावट आनी शुरू हो गई है। दिन भी ठंडे रहने लग गये हैं और हल्की शीत लहर भी चलने लगी है। कल राज्य के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 के नीचे पहुंच गया। सबसे कम तापमान 5 डिग्री माउंट आबू, फतेहपुर में दर्ज किया गया। जयपुर, सीकर, सिरोही, अजमेर, भीलवाड़ा, डबोक, चूरू, सिरोही और करौली में भी पारा 10 से नीचे चला गया।
आने वाले दिन ऐसे रहेंगे:
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार राज्य में अगले कुछ दिन मौसम इसी तरह का रहने और तापमान में कोई खास उतार चढ़ाव नहीं होने की संभावना जताई है। बीकानेर, जयपुर के अलावा भरतपुर संभाग के एरिया में आज भी कुहासा जैसा वातावरण रहने की संभावना है।
बीकानेर में कुहासा रहेगा आज:
बीकानेर में आज भी रात ठंडी रहेगी और हल्की शीत लहर चलेगी। दिन में भी हल्की ठंड रहेगी। कुहासा रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।