Skip to main content

रिपोर्ट को देने के समय पर सत्ता व विपक्ष में टकराहट, शीत सत्र में सरकार पेश करना चाहती है रिपोर्ट

RNE Network

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर अब सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जेपीसी के समय को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। वक्फ संशोधन बिल 2024 की समीक्षा के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने कल फिर कहा कि इस संबंध में कमेटी की रिपोर्ट तैयार है और इसे समय से संसद के शीत सत्र में पेश किया जायेगा।

जबकि विपक्षी सदस्यों की मांग है कि वक्फ पर जेपीसी के कार्यकाल को और विस्तार दिया जाये। उनका कहना है कि विधेयक के मसौदे में हुए बदलाव के अध्ययन के लिए उन्हें और समय चाहिए।

कल हुई जेपीसी की बैठक में अध्यक्ष पाल ने घोषणा की कि ये समिति की आखिरी बैठक है और शीघ्र ही समिति के सदस्यों के बीच एक मसौदा रिपोर्ट वितरित की जायेगी। इस पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी।

कुछ विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस मामले में हस्तक्षेप करने का भी आग्रह किया है। वक्फ बोर्ड संशोधन कानून की समीक्षा रिपोर्ट सोमवार को शीतकालीन सत्र के शुरू होने के बाद हफ्ते के आखिरी दिन सदन में पेश की जानी है।