Skip to main content

जेईई मेन के लिए 13 लाख से अधिक ने आवेदन किये

RNE Network

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित जेईई मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। जनवरी सेशन के लिए ये आवेदन प्रक्रिया चल रही थी, जो समाप्त हो गई। इस बार इस परीक्षा के लिए पिछली बार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किये हैं।

इस बार जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए सर्वाधिक 13 लाख 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। गत वर्ष से इस बार 1 लाख 60 हजार से अधिक आवेदन इस बार हुए हैं। पिछले वर्ष इस सेशन के लिए 12 लाख 21 हजार 764 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आवेदन में हुई गलतियों के लिए करेक्शन का विकल्प 26 एवं 27 नवम्बर को दिया जायेगा।