गांव में जलभराव व अन्य समस्याओं पर चर्चा, प्रशासन ने दिया समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन
RNE Bikaner.
ग्राम पंचायत देराजसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए कई परिवाद प्रस्तुत किए।
चौपाल में ग्रामीणों ने गांव के गुवाड़ में जलभराव की समस्या, क्षतिग्रस्त उपस्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत, बिजली के ठेकेदार द्वारा बजट के अभाव में काम रोकने, कृषक कल्याण योजनाओं के शिथिलीकरण और आबादी भूमि के विस्तार के लिए पट्टे जारी करने की मांग की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान विकास अधिकारी, तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़, बजरंग सारस्वत (सरपंच देराजसर) और अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।