जीका वायरस : स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ, 23 नवम्बर को हुई थी मौत
RNE Network
राजस्थान में जीका वायरस से पहली मौत हुई है। जयपुर के एक निजी अस्पताल ने जीका वायरस से मौत के बाद राज्य के चिकित्सा विभाग को जानकारी भेजी है। वर्ष 2018 में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया था।
जयपुर के राजेन्द्र को तेज बुखार आया। फोर्टिस अस्पताल में 20 नवम्बर को उसे भर्ती कराया गया। जांच के बाद सभी लक्षणों के आधार पर जीका वायरस की जांच कराई गई। पॉजिटिव आने पर अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सा विभाग को सूचना भेजी। 23 नवम्बर को राजेन्द्र की मौत हो गई। इलाज करने वाले डॉ अरुण अग्रवाल के अनुसार सामान्य बुखार के बाद उन्हें भर्ती किया गया था। गौरतलब है कि जीका वायरस एडीज एजिप्टी और एडीज एलबोपिक्ट्स मच्छर से फैलते हैं। ये मच्छर आमतौर पर दिन में काटते हैं।