Skip to main content

Khajuwala : भादू कॉटन इंडस्ट्री में कपास के ढेर में आग, टैंकरों से बुझाने का प्रयास

RNE Khajuwala-Bikaner.

बीकानेर जिले के खाजूवाला की कॉटन फैक्ट्री में आग लगने से भारी मात्रा में नरमा-कपास जल गया। मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीमें पहुँच गई और स्थानीय स्तर पर पानी के टैंकर जुटाकर आग बुझाई गई। इस मौके पर एक बार फिर खाजूवाला में फायर ब्रिगेड नहीं होने के कमी खली।

कब, कहां आग :

खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि लगभग 01 बजे आग लगने की सूचना के साथ ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई। लोगों को घटना स्थल से दूर करने के साथ ही स्थानीय स्तर पर टैंकर्स की मदद से आग बुझाई। थानाधिकारी बलवंत कुमार के मुताबिक यह कॉटन इंडस्ट्री रामप्रताप पुत्र रावतराम भादू की है। आग से कुल कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

बार-बार आग, कब आएगी फायर ब्रिगेड :

खाजूवाला में आगजनी की ताजा घटना के बाद एक बार फिर यहाँ फायर ब्रिगेड की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है। दरअसल इस साल में अब तक तीसरी बार आग की बड़ी घटना सामने आई है।

  • 27 जनवरी 2024 को सोयाबीन तेल से भरे टैंकर में आग लग गई।
  • 17 मई 2024 को एक कार गेराज में आग लगी।
  • 27 नवंबर 2024 को कॉटन इंडस्ट्री में आग।
  • दो साल पहले गैस सिलेंडर गोदाम में भीषण आग लगी।