Skip to main content

Bikaner : MLA जेठानन्द व्यास के प्रयास, जानिये कहां, कितनी सड़क बनेगी

RNE Bikaner.

बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 05 करोड़ की सड़कों के काम स्वीकृत हुए है। विधायक जेठानन्द व्यास के प्रयासों से सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बीकानेर पश्चिम क्षेत्र की कुल 13 सड़कों के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए राशि की सैद्धान्तिक सहमति जारी की है।

ये काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है। विधायक व्यास ने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि इस राशि से कुल 9.91 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

Bikaner West : जानिये कहां, कितनी सड़क बनेगी

  • ओम शिव लाईब्रेरी से महेश सैलून के पास से होते हुए उसके सामने वाली गली केवलाराम जी के घर तक 760 मीटर।
  • रोहित दूध भंडार से शिवजी जेईन के घर से बाबूलाल कुम्हार के घर के पास से होते हुए केवलराम जी के घर तक 280 मीटर।
  • रोहित दूध भंडार से गेधर जनरल स्टोर से भैरू जनरल स्टोर होते हुए लक्की हेयर सैलून तक 700 मीटर।

  • लेघा बाड़ी की 3 किमी की विभिन्न सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
  • टेकचंद बरडिया के घर से राम किसन के घर तक 500 मीटर।
  • सुरजाराम कूकणा के घर से रामदेव कस्वां के घर के पास से होते हुए अर्जुनराम के घर तक 360 मीटर।

  • रामदेव सारण के घर से सुरेश सारण के घर तक एवं पास वाली गली की 650 मीटर।
  • भैरूजी मंदिर से पूगल रोड तक सर्वोदय बस्ती 450 मीटर।
  • गोल्डन गेट अकादमी से विशला माता मंदिर तक 1 किमी सड़क।

  • टीकूराम के घर से जाट शमशान भूमि तक 1 किमी।
  • मुरली मनोहर मंदिर टेकचंद बेरडिया के घर तक भीनासर कुआं की 450 मीटर।
  • गणेश बाल निकेतन स्कूल के पीछे वाली गली में 360 मीटर।
  • तेरापंथ भवन से भोमिया जी मंदिर तक 400 मीटर सड़क।