Skip to main content

This is School Time : प्राइवेट हो या सरकारी एक पारी के स्कूल 10 से 04 तक लगेंगे, आदेश नहीं माना तो मान्यता रद्द

  • शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर जारी किया आदेश
  • जानें कब से कब तक लगेंगे स्कूल

RNE Bikaner.

राजस्थान में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर बड़ी खबर आई है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को एक ही टाइम फ्रेम में संचालित करने का आदेश दिया है। इस आदेश के मुताबिक जो स्कूलें एक पारी में चल रही हैं वे सर्दी के इस मौसम में सुबह 10 से 04 बजे तक लगेगी। मतलब यह कि सर्दी में बच्चों को 07 बजे की स्कूल में पहुंचाने के लिए 06 बजे रवाना करने के मशक्कत नहीं होगी।

जो प्राइवेट स्कूल आदेश नहीं मानेंगे उन पर ये कार्रवाई :

शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने स्कूलों के टाइम फ्रेम का आदेश जारी करने के साथ ही कहा है कि जो स्कूल इस आदेश के मुताबिक नहीं चलेंगे उनकी मान्यता और क्रमोन्नति खत्म करने का निर्णय लिया जा सकता है। निदेशक मोदी के आदेश में कहा गया है कि सर्दी के समय में एकल पारी स्कूल सुबह दस बजे से चार बजे तक ही संचालित होंगे। इसके अलावा दो पारी स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े पांच बजे तक संचालित हो सकते हैं। दो पारी स्कूल की प्रत्येक पारी सर्दी में पांच घंटे की रहेगी। वहीं गर्मी में सभी एक पारी के स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से एक बजे तक संचालित होंगे, वहीं दो पारी स्कूल सुबह सात बजे से छह बजे तक संचालित होंगे। दो पारी स्कूलों में प्रत्येक पारी साढ़े पांच घंटे की होगी। दो पारी स्कूलों में सर्दी में आधा घंटे कम पढ़ाई होगी।

ये हैं स्कूलों का टाइम टेबल जो सभी को मानना होगा :

इसलिए निकालना पड़ा आदेश :

दरअसल राज्य में संचालित गैर सरकारी स्कूल शिविरा कलेंडर का पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं। सर्दी बढ़ने के बाद भी स्कूलों का संचालन सुबह जल्दी किया जा रहा है। इससे स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। अगर कोई प्राइवेट स्कूल शिविरा कलेंडर की पूर्णतया पालना नहीं करता है तो संबंधित विद्यालय के खिलाफ राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में स्कूलों की मान्यता व क्रमोन्नति भी वापस ली जा सकती है।