Skip to main content

जीडीपी की ग्रोथ रेट में बड़ी गिरावट, 8.1 प्रतिशत से घटकर इतने प्रतिशत हुई

RNE, NETWORK.

भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्तीय वर्ष की जुलाई – सितम्बर तिमाही में घटकर लगभग दो साल के निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर आ गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8.1 प्रतिशत थी।

केंद्र सरकार की तरफ से कल इसके अधिकृत आंकड़े जारी किए गए। हालांकि भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहा। इस वर्ष जुलाई – सितम्बर तिमाही में चीन की जीडीपी दर 4.6 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, कृषि क्षेत्र का जीवीए 2023-24 की जुलाई – सितम्बर तिमाही में बढ़कर 3.5 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1.7 प्रतिशत था।

विनिर्माण क्षेत्र की जीवीए वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 2.2 प्रतिशत रह गई, जबकि एक वर्ष पूर्व इसमें 14.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।