ईवीएम पर सवाल का जवाब चुनाव आयोग देगा कांग्रेस को
RNE Network
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदाता रेकॉर्ड और मतदान प्रतिशत से सम्बंधित कांग्रेस की आशंकाओं का समाधान करने के लिए चुनाव आयोग ने पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को 3 दिसम्बर को बुलाया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सहित अनेक विपक्षी दलों ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे। अब तो इस मुद्दे पर कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन तक की घोषणा की हुई है। एनसीपी शरद के भी नेताओं ने ईवीएम को लेकर कई सवाल उठाये। इसकी विधिवत शिकायत भी चुनाव आयोग से की गई थी।
इससे पहले कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद भी ईवीएम को लेकर आशंकाए जताई थी। चुनाव आयोग ने कहा है कि वह कांग्रेस की सभी वैध चिंताओं की समीक्षा करेगा और प्रतिनिधि मंडल को सुनने के बाद लिखित जवाब देगा।