Skip to main content

Rajasthan CM भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत बिगड़ी,सांस लेने में परेशानी

RNE Network, Bharatpur-Jaipur.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी रविवार को अचानक बीमार हो गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होते देख जयपुर रेफर कर दिया।

डॉक्टर्स के मुताबिक सीएम भजनलाल की मां गोमती देवी की रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें एंबुलेंस से आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। आईसीयू में भर्ती किया गया। सांस लेने की परेशानी हो रही थी। वो थायराइड की मरीज हैं। स्वास्थ्य में बेहतर सुधार नहीं होने की वजह से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है।