Skip to main content

Rajasthan Exam : परीक्षा देने गई सुहागिन महिलाओं से खुद अपनी चूड़ियां तुड़वाई, बिछूआ उतरवाये

RNE Network. Rajasthan

दीवार पर हाथ पटक-पटक कर चूड़ियां तोड़ती इस महिला के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई है वरन इसे अपने हाथों चूड़ियां इसलिए तोड़नी पद रही है क्योंकि यह पशु परिचारक के तौर पर परीक्षा देने पहुंची है।

यह फोटो राजस्थान के बाड़मेर में एक परीक्षा केंद्र का है। सिर्फ इस एक महिला के साथ ही नहीं वरन कमोबेश प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिलाओं के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। किसी का बिछुआ उतारा गया तो किसी की चुड़ला।

दरअसल राजस्थान में परीक्षाओं में नकल, डमी कैंडीडेट जैसी घटनाएं जहां चिंताजनक है वहीं इन्हें रोकने के इंतजाम भी कई बार ऐसे हो जाते हैं जिन्हें देख-सुनकर शर्मिंदगी महसूस होती है। रविवार को भी प्रदेश में पशु परिचर के लिए हुई परीक्षा में कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले।