महाकुंभ में संत सनातन बोर्ड बनाने का प्रस्ताव पास करेंगे, 26 जनवरी को आयोजित होगी धर्म संसद
RNE Network
देश में सनातन बोर्ड बनाने की मांग को पहली बार गम्भीरता से उठाया जायेगा। ये निर्णय किसी समाज या राजनीतिक दल ने नहीं, अपितु देश के संत समाज ने किया है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश में इस समय बड़ी राजनीति चल रही है। अब उसके बीच संतों ने भी सनातन बोर्ड बनाने की मांग उठाने का निर्णय किया है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ है और इस अवसर पर देश भर के बड़े संत प्रयागराज में एकत्रित होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकराचार्य व संत सनातन बोर्ड के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी देंगे। ये प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जायेगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कल इसकी जानकारी दी। पुरी ने बताया कि 26 जनवरी को महाकुंभ के दौरान एक धर्म संसद आयोजित की जायेगी। जिसमें यह प्रस्ताव पारित किया जायेगा।