महाराष्ट्र के लिए निर्मला सीतारमण व रूपानी पर्यवेक्षक
RNE Network
महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल का नेता व मुख्यमंत्री चुनने के लिए पार्टी ने पर्यवेक्षक बना दिये हैं। पार्टी ने यह महत्ती जिम्मेवारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपानी को दी है। अब से थोड़ी देर पहले दिल्ली में इनके नामों की घोषणा की गई।
महाराष्ट्र में सीएम भाजपा का होना है और उसके नाम की घोषणा ये पर्यवेक्षक वहां जाकर करेंगे। महाराष्ट्र में 5 दिसम्बर को सीएम का शपथ ग्रहण तय है, मगर सीएम का नाम तय नहीं। फिलहाल रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं। इस पर एकनाथ शिंदे व अजीत पंवार का क्या रुख रहता है, ये देखने की बात है।