शिक्षा गुरु अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए
RNE Network
प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को पढ़ाने वाले शिक्षा गुरु अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये। वे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले अच्छे शिक्षक के रूप में पहचाने जाते हैं।
आज दिल्ली में उन्होंने अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। केजरीवाल ने पार्टी में उनका स्वागत किया। ओझा ने कहा कि केजरीवाल सरकार की तरफ से शिक्षा पर किये जा रहे ठोस कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने सदस्यता ली है। माना जा रहा है कि वे दिल्ली विधानसभा का उप चुनाव भी लड़ेंगे। उन्हें पडपजगंज सीट से लड़ाया जा सकता है, जहां से अभी मनीष सिसोदिया विधायक हैं।