Skip to main content

Bikaner : जयकिसन अग्रवाल की अगुवाई में प्रदर्शन, 04 से सांकेतिक हड़ताल!

  • किसान कल्याण फीस, मंडी टैक्स लगाने का विरोध कर रहे हैं व्यापारी

RNE Bikaner.

किसान कल्याण फीस के विरोध में प्रदेशभर की मंडियों में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद अब दालमिल, ऑयल मिल, मूंगफली दान मिल वाले भी सरकार के खिलाफ सड़क प उतरने की तैयारी कर चुके हैं।

सोमवार को बीकानेर में इन मिल संचालकों ने अपनी नारागी जताते हुए सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 04 दिसंबर तक सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन तेज करेंगे। शुरूआत सांकेतिक हड़ताल से होगी।


दरअसल सोमवार को बीकानेर में प्रदेश दाल मिल महासंघ के प्रदेश महासचिव जयकिशन अग्रवाल के साथ ही जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पच्चीसिया, ऑयल मिल एसोसिएशन के विनोद बाफना आदि की अगुवाई में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा।

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखी। व्यापारी ने ऐसी वस्तुओं पर मंडी टैक्स लगाने को अव्यवहारिक बताया जिनका लेन-देन या व्यवहार मंडी के माध्यम से नहीं होता। इनमें आयातित दालें भी शामिल हैं। इसी तरह कृषक कल्याण शुक्ल को भी अव्यवहारिक बताते हुए इसे लागू नहीं करने की मांग रखी।