सरकार के खिलाफ 6 दिसंबर को जयपुर में जुटेंगे सरपंच
RNE Network
राज्य की ग्राम पंचायतों व पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल समाप्त होगा और चुनाव की स्थितियां अभी बनी नहीं है। इस सूरत में प्रशासक लगाने के बजाय सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग सरपंच उठा रहे हैं।
ग्राम पंचायतों व पंचायतीराज संस्थाओं का जनवरी में कार्यकाल समाप्त होने पर समय पर चुनाव कराने और चुनाव में देरी होने पर कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर सरपंचों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के सरपंच 6 दिसम्बर को सरकार के खिलाफ जयपुर में एकजुट होंगे। आंदोलन को लेकर जयपुर में सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को बैठक आयोजित कर आगे की रूपरेखा तैयार की।