Skip to main content

Bikaner : बीछवाल हैडवर्क्स पर मोटर-पंप की मरम्मत होगी, पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी

RNE Bikaner.

बीकानेर शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लों में बुधवार को पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। जलदाय विभाग ने इस संबंध में सूचना जारी की है। दरअसल, बीछवाल हैड वर्क्स पर पंप मोटर वॉल्व आदि की मरम्मत का कार्य बुधवार को हाेगा। इसके मद्देनजर बुधवार को बीछवाल हैड वर्क्स से जुडे क्षेत्रों जलापूर्ति नहीं होगी।

इन इलाकों में जलापूर्ति बाधित :

जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कैलाश चंद माली ने बताया कि बीछवाल से जुड़े सुभाषपुरा, इन्दिरा कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, हनुमान हत्था, धोबीधोरा, डुप्लेक्स कॉलोनी, सांखू डेरा,

जय नारायण व्यास कॉलोनी, सार्दुलगंज, रथखाना, पवनपुरी, रानी बाजार, औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार खतूरिया कॉलोनी, शिवबाड़ी आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। वहीं जैल जोन हैड वर्क्स से जुडे क्षेत्रों यथा धोबी तलाई, जोशीवाड़ा, गोगागेट, रानी बाजार, कोटगेट आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति पूर्णतया बाधित रहेगी।