10 वीं व 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी से, 44 लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा
RNE Network
सीबीएसई की कक्षा 10 वीं व 12 वीं में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षा का कार्यक्रम बोर्ड ने जारी कर दिया है। पहले प्रायोगिक परीक्षाएं होनी है, उसकी तिथियां तय की गई है।
सीबीएसई की 10 वीं व 12 वीं कक्षा के प्रैक्टिकल 1 जनवरी से शुरू होंगे। बोर्ड संबंधित स्कूलों में सामग्री भेज रहा है। सीबीएसई के अजमेर, दिल्ली ईस्ट, दिल्ली वेस्ट, पंचकूला, गुवाहाटी, प्रयागराज, देहरादून, पटना, भुवनेश्वर, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, बेंगलुरु, चंडीगढ़, भोपाल, नोएडा, विजयवाड़ा और पुणे रीजन में दसवीं व बाहरवीं कक्षा के 44 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे।