Skip to main content

Bikaner की मुरलीधर कॉलोनी में घर पर खड़ी रंगा की कार का भिवाड़ी में कटा चालान

RNE Bikaner.

बीकानेर की मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले श्याम रंगा को मिला एक ऑनलाइन चालान हैरान कर रहा। वे कभी अपने घर में खड़ी गाड़ी को देख रहे हैं और कभी मोबाइल स्क्रीन पर आए चालान को। हैरानी और परेशानी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई है।

रंगा की जुबानी, चालान की कहानी :

बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनो में रहने वाले श्याम कुमार रंगा का कहना है कि 01 दिसंबर 2024 को सुबह करीब 10:30 बजे उनके फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि उनकी गाड़ी टाटा नेक्सन (गाड़ी नंबर: RJ07CD9301) का भिवाड़ी में बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने के आरोप में ₹1000 का चालान काटा गया है। इस चालान का नंबर RJ153425241201102312 है।

हालांकि, श्याम कुमार का कहना है कि जिस समय और स्थान का उल्लेख चालान में किया गया है, उस समय उनकी गाड़ी बीकानेर में उनके घर के सामने खड़ी थी। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि चालान में संलग्न सबूत के रूप में जिस गाड़ी की तस्वीर है, वह उनकी गाड़ी नहीं है।

गाड़ी के इन मिलते-जुलते नंबरों से हो गई गफलत :

श्याम कुमार ने बताया कि चालान में जिस गाड़ी से अपराध हुआ बताया गया है, उसका नंबर RJ07CD3901 है, जबकि उनकी गाड़ी का नंबर RJ07CD9301 है। उनका आरोप है कि यातायात पुलिस ने नंबरों को गलत तरीके से दर्ज कर उनकी गाड़ी के नाम से चालान काट दिया।


कार्रवाई की मांग :

इस घटना से परेशान श्याम कुमार ने यातायात पुलिस से निवेदन किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की जाए। साथ ही, उन्होंने मांग की है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।


एडवोकेट भुवनेश व्यास ने कहा, इस घटना ने आम जनता में भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता है। श्याम कुमार का कहना है कि यह न केवल व्यक्तिगत परेशानी का विषय है, बल्कि ऐसी लापरवाही किसी और के साथ भी हो सकती है।