पीटीआई भर्ती के 58 कैंडिडेट अपात्र घोषित हुए, 244 अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग को दी
RNE Network
राजस्थान में पीटीआई भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की जांच के बाद अब कर्मचारी चयन आयोग ने पीटीआई भर्ती परीक्षा – 2022 के 58 लोगों को अपात्र घोषित कर दिया है।
इन अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है। वहीं 244 अभ्यर्थियों की लिस्ट कार्यवाई के लिए शिक्षा विभाग को भेजी गई है। इनमें से ज्यादातर अभ्यर्थी जॉइन भी कर चुके हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड ने 244 अभ्यर्थियों की इस लिस्ट को फिलहाल जारी नहीं किया है।
फर्जी डिग्री व सर्टिफिकेट की बात:
दरअसल भर्ती परीक्षाओ में फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट मामले को लेकर एसओजी ने पीटीआई भर्ती के काफी अभ्यर्थियों को संदिग्ध माना था।
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है। ऐसे में पीटीआई भर्ती में शिकायतों के आधार पर जब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया तो काफी अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी मिली। इसके बाद अभ्यर्थियों को फिर से डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के लिए वक्त दिया गया। निर्धारित वक्त में अभ्यर्थियों ने डॉक्यूमेंट वेरिफाई नहीं कराए तो अब बोर्ड ने 58 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया है। साथ ही अब बोर्ड द्वारा सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
शिक्षा विभाग को दी लिस्ट:
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार बोर्ड ने 54 कैंडिडेट्स को अपात्र घोषित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बोर्ड ने 244 अभ्यर्थियों की लिस्ट शिक्षा विभाग को दी है। इनमें से काफी अभ्यर्थी ऐसे भी थे जो पीटीआई के पद पर ज्वॉइन कर चुके हैं। उनके डॉक्यूमेंट पूरी तरह गलत व फर्जी थे। ऐसे में हमने शिक्षा विभाग से उनके खिलाफ कार्यवाही की सिफारिश की है। वहीं बोर्ड द्वारा फिलहाल 100 अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।