Skip to main content

एंटी एलर्जिक, विटामिन और कैल्शियम जैसी दवाईयां जांच में फेल

RNE Network

ओषधि नियंत्रण संगठन की जांच में अमानक पाए जाने पर 9 अलग अलग दवाओं के बेच की बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ओषधि नियंत्रक अजय फाटक के अनुसार इनमें निर्माता की ओर से बताए गए घटक प्रयाप्त मात्रा में नहीं पाए गए। इनमें 5 दवाईयां अमानक और 4 को गंभीर अमानक माना गया है। इनमें एनटी एलर्जिक दवाईयां, इंजेक्शन के अलावा विटामिन डी 3, मानसिक रूप से बीमार मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों सहित खांसी, जुकाम की दवाइयां भी शामिल है। फाटक के अनुसार चार दवाईयों को गम्भीर रूप से अमानक मानते हुए उन्हें नकली माना गया है।

अलर्ट नोटिस, गभीर अमानक:

  • फेनिरामाइन मैलेट इंजेक्शन– आईपी एविल 2122312, 3025 निर्माता सनोफी इंडिया दभासा वडोदरा।
  • कैल्शियम कार्बोनेट एंड विटामिन डी 3 सस्पेंशन सीएएच – 2317, 3386। निर्माता एप्पल फ़र्म्युलेशन्स किशनपुर, रुड़की।
  • टेलमिस्टर्न एमलोडोपाइन और हैड्रोक्लोरोथियाएड्ज टेबलेट एसआरटी 240005, 3644 निर्माता सिस्टोल रेमेडीज काला अंब हिमाचल प्रदेश।
  • अल्प्राजोलम टेबलेट आईपी 0.5 पीसीसीएए 971। निर्माता प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड काला अंब हिमाचल।

इन दवाओं पर लगाई रोक:

निमेसुलाइड, लमीसार्टन, लिवोसेट्राजिन, हेपरिन व सल्फामथॉकसाजोल।