Skip to main content

सपा ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी से खुद को अलग किया

  • अबू आजमी ने अलग होने की घोषणा की
  • बाबरी विध्वंस का समर्थन अस्वीकार्य, ये कहा

RNE Network

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की करारी हार के बाद अब इस गठबन्धन के दलों में बिखराव होना आरम्भ हो गया है। बमुश्किल चुनाव में सपा से सीट समझौता हुआ था, अब सपा ने ही खुद को एमवीए गठबन्धन से अपने को अलग कर लिया है।

महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने कल कहा कि, हमने एमवीए छोड़ दिया है। ऐसे मोर्चे में बने रहने का क्या मतलब, जहां मुद्धों पर एकरूपता नहीं। उन्होंने कहा कि बाबरी विध्वंस का समर्थन करने वाली पार्टी के साथ रहने पर लोग कांग्रेस व एनसीपी पर क्यों भरोसा करेंगे।


आजमी ने बाबरी मस्जिद बरसी पर ठाकरे के करीबी एमएलसी मिलिंद नार्वेकर की पोस्ट को मुद्दा बनाया है। नार्वेकर ने पोस्ट में एक फोटो साझा किया है जिसमें बाल ठाकरे, उद्धव ठाकरे और आदित्य दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन लिखा है, जिन्होंने यह किया, मुझे उन पर गर्व है। ये वही पंक्तियां है जो दिवंगत बाल ठाकरे ने 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में मस्जिद के विध्वंस के कुछ घन्टों बाद कही थी।