Skip to main content

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली लागू

RNE Network

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल शिक्षा में पहली बार परीक्षा की कॉपी डिजिटल तरीके से जांची जाएगी। इससे परीक्षा की पारदर्शिता बढ़ेगी और काम भी जल्दी होगा।

अभी बोर्ड की स्ट्रीम दो की परीक्षा जारी है और इस परीक्षा की कॉपी वीक्षक लेपटॉप में जांचेंगे। स्टेट ओपन स्कूल सचिव अरुणा शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री के निर्देश पर यह नवाचार शुरू किया गया है। साल 2005 में स्थापित बोर्ड की ओर से कई नवाचार किये जा रहे हैं।


स्टेट ओपन स्कूल के 543 संदर्भ केंद्र होते थे, अब इसकी संख्या बढ़कर 983 कर दी गई है। पहले जहां कॉपी जांचने के लिए वीक्षक को ओपन स्कूल कार्यालय आना पड़ता था, अब उन्हें अभी हो रही स्ट्रीम 2 की परीक्षा की कॉपी डिजिटल तरीके से जांचने के लिए दी जायेगी। परीक्षा के बाद कॉपी स्कैन करके वीक्षक को लैपटॉप में जाएगी और वीक्षक लेपटॉप में ही स्कैन कॉपी को जांचेगा।


इस नवाचार का फायदा यह होगा कि अब किसी भी छात्र के कितने नम्बर आये हैं या उसकी कॉपी में कोई खामी तो नहीं रह गई, इसे परखने में आसानी होगी। इस प्रक्रिया से वीक्षकों का समय बचेगा और जल्दी काम होगा। इस काम मे खर्चा भी कम आयेगा।