पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रोफेसर लाॅयन सुमेरचंद जैन ने कहा ऐसी सेवा मैंने पूरे जिले में नहीं देखी
आरएनई,बीकानेर।
लाॅयन्स क्लब बीकानेर की तरफ से पीबीएम हॉस्पिटल जनाना वार्ड के बाहर रैन बसेरा नवंबर माह से लेकर मार्च तक चलाया जाता है। क्लब सचिव लाॅयन अशोक बंसल ने बताया की इसमें मरीज के साथ आए उनके रिश्तेदार व परिजनों को रुकने के लिए रात को नि:शुल्क रजाई व गद्दे दिए जाते हैं और सुबह चाय बिस्कुट भी निःशुल्क दिए जाते हैं। रोजाना लगभग 300-से 400 लोगों के रैन बसेरे में ठहरने की व्यवस्था है। लाॅयन्स क्लब बीकानेर 15 सालों से सेवा देता आ रहा है।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रोफेसर लाॅयन सुमेरचंद जैन (गुरु जी) ने विजिट किया जिसमें उन्होंने यह सेवा कार्य देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए और कहा की ऐसी सेवा मैंने पूरे डिस्ट्रिक्ट में नहीं देखी है। रैन बसेरा में मरीजो के परिजनों से भी बात की और पूछा की आपको यहां रुककर कैसे लगता है उन्होंने कहा यह सेवा तो बहुत ही अच्छी है ऐसी सेवा हमने कहीं नहीं देखी।
इतनी साफ सुथरे गद्दे रजाई वह सुबह चाय बिस्कुट किसी जगह भी नहीं मिलते क्लब द्वारा मरीज को ब्लड व दवाई की व्यवस्था भी समय-समय पर करता यह सेवा लाॅयन्स क्लब बीकानेर आगे भी निरंतर करता रहेगा लाॅयन्स क्लब बीकानेर द्वारा हर साल नए रजाई गद्दे दिए जाते हैं वह इस साल भी 101 गद्दे व 50 रजाई अभी रेन बसेरा में दी है।लाॅयन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-1 के रीजन 8 के रीजन चेयरपर्सन लाॅयन मधु खत्री द्वारा 21 मार्च 2024 को रीजन कॉन्फ्रेंस रखने जा रहे हैं। इस मौके पर एमजेएफ लाॅयन रामदेव राठी रीजन चेयरपर्सन लाॅयन मधु खत्री लाॅयन जतिन असावा लाॅयन सुरेश खत्री लाॅयन सुनील रामावत लाॅयन अलका राठी आदि उपस्थित रहे।