ugc net december 2024 : यूजीसी नेट के लिए अंतिम तारीख आज , तुरंत यहाँ से भरे फॉर्म !
RNE Education Desk.
यूजीसी नेट(UGC NET) परीक्षा तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स के लिए एक खास सूचना है। जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं उनके पास आज यानी 10 दिसम्बर 2024 तक का एक आखिरी मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।आज यानी 10 दिसंबर 2024 के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
फॉर्म भरने के बाद भी कर सकते हैं करेक्शन :
फॉर्म भरते समय किसी से त्रुटि हो जाती है तो उसमें संशोधन किया जा सकेगा। करेक्शन विंडो 12 से 13 दिसंबर 2024 के बीच ओपन की जाएगी। इन्हीं तिथियों के बीच फॉर्म में त्रुटि सुधार कर पायेंगे।
कितनी फीस, कब एग्जाम :
यूजीसी नेट एग्जाम के लिए जनरल श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 1150 रुपये एवं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 325 रुपये तय की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।एनटीए की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर सेशन एग्जाम के लिए परीक्षा का आयोजन 1 से 19 जनवरी 2025 तक करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे।