Skip to main content

पेटा की मांग : गौरी को सेंचुरी भेजो, हाथी सवारी बंद करो, पहले भी सैलानी को नुकसान पहुंचा चुकी गौरी (देखे वीडियो)

आरएनई, नेटवर्क।

हाथी की सवारी करते हुए आमेर फोर्ट तक पहुंचना पर्यटकों का सबसे रोमांचक और पसंदीदा सफर है लेकिन अब यह सवारी खतरे से खाली नहीं रही है। हाल ही आमेर फोर्ट पर एक हथिनी ने सैलानी को सूंड में पकड़कर घुमाया और जोर से पटक दिया।

रूसी सैलानी के पांव में फ्रेक्चर हो गया और उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इसके साथ ही वन्यजीव प्रेमियों ने एक बार फिर हाथी की सवारी बंद करने की मांग उठाई है।

मामला यह है :

दरअसल यह घटना लगभग एक पखवाड़े पहले की बताई जा रही है जिसका वीडियो अब पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने अपनी साइट पर जारी किया है। इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल, पर्यटन मंत्री और उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी से मांग की है कि आमेर में हाथी की सवारी बंद की जाए।

गौरी ने पहले भी किया घायल :

हथिनी नंबर 86, गौरी ने पर्यटक को सूंड से पकड़कर जमीन पर पटका जिससे उसका पैर टूट गया। उसका महावत भी नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि उसने गुस्से में महावत सैलानी को अपने पैरों से नहीं कुचला। पेटा के मुताबिक गौरी ने अक्टूबर 2022 में भी आमेर फोर्ट के नजदीक एक दुकानपर हमला कर उसे घायल कर दिया। उसे काफी गहरी चोटें आई और पैर भी टूटा था। पेटा की इसी वीडियो स्टोरी में एनमिल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक गौरी को राजस्थान में अवैध तरीके से लाया गया। हैरानी की बात यह है कि दो बार सैलानियों, दुकानदारों को घायल करने के साथ ही बार-बार अपना गुस्सा जता रही गौरी पर लगभग 20 सालों से लोगों को घुमाने का दबाव बनाया जा रहा है।