Skip to main content

राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी, प्रस्ताव पर 60 सांसदों के हस्ताक्षर

RNE Network

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विपक्षी दलों के सांसद सभापति जगदीप धनकड़ पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।

अडाणी के मामले में प्रदर्शनों से दूर रही टीएमसी व सपा भी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार प्रस्ताव तैयार है, करीब 60 से अधिक सांसदों के हस्ताक्षर भी हो चुके हैं।


यह है प्रक्रिया:

उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के पदेन सभापति को हटाने के लिए कम से कम 50 सदस्यों के हस्ताक्षर के साथ प्रस्ताव को 14 दिन पहले राज्यसभा सचिवालय को भेजना पड़ता है। बहुमत से पारित होने पर यह प्रस्ताव लोकसभा भेजा जाता है। जहां से पारित होने के बाद ही उपराष्ट्रपति व सभापति को हटाया जा सकता है।